दबंगों द्वारा एक दलित को डंडों से बेरहमी से पीटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग बीच सडक़ एक दलित की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि वहां खड़े लोग तमाशा देखने में लगे हुए हैं।
पलपल इंडिया की एक खबर के मुताबिक, यह मामला मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र का है। वीडियो में जिस शख्स की पिटाई की जा रही है, उसका नाम कल्याण जाटव बताया जाता है। वह कल्याण खेरी गांव का रहने वाला है, जबकि उसे पीटने वाले लोग भी उसी के गांव के दबंग बताए जाते हैं। इन लोगों ने कल्याण जाटव से कुछ दिन पहले भी मारपीट की थी।
कल्याण ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो दबंग और भडक़ गए, जिन्होंने कल्याण को गांव जाते समय अटेर रोड पर घेरकर बुरी तरह से पीटा।