मॉब लिंचिंग : मायावती का भाजपा सरकारों पर तीखा हमला
Updated On: 2019-07-13 08:37:51
देश में होने वाली मॉब लिंचिंग की घटनाओं में दलितों, धार्मिक अल्पसंख्यकों समेत कई लोगों की जान ली जा चुकी है। धर्म-जाति के नाम पर लोगों का खून बहाया जा रहा है। इसी मामले को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने केंद्र के साथ-साथ राज्यों की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकारों को जमकर घेरा है।
इस संबंध में किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग एक भयानक बीमारी है। वास्तव में भाजपा सरकारों की कानून का राज स्थापित नहीं करने की नीयत और नीति के चलते ही इस तरह की घटनाएं देशभर में उभरी हैं। सिर्फ दलित, आदिवासी और धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोग ही नहीं, बल्कि सर्वसमाज के लोग व पुलिस भी मॉब लिंचिंग की घटनाओं का शिकार बन रही है।
मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केंद्र को गंभीर होकर मॉब लिंचिंग पर अलग से देशव्यापी कानून अब तक जरूर बना लेना चाहिए था, लेकिन लोकपाल की तरह मॉब लिंचिंग के मामले में भी केंद्र उदासीन है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को कमजोर इच्छा शक्ति वाली सरकार बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी विधि आयोग की पहल स्वागत योग्य है।